Tag Archives: बच्चा

काजू खाने फायदे और नुकसान

नमस्कार दोस्तों
आइए आज हम बात करते है काजू के बारे में
की काजू cashew खाने के क्या फायदे है।

और इसको खाने के क्या नुकसान है,

और ये कहां से आए है ?

काजू किसके लिए फायदेमंद है?

काजू किसके लिए नुकसान दायक है?


यूं तो काजू का इतिहास बहुत पुराना है,काजू को 16वीं शताब्दी में ब्राजील से पुर्तगाली भारत लेकर आए थे।
काजू का इस्तेमाल हम अक्सर खाने में करते है।
सब्जियों में, चटनी में,sweets में एवम पुलाव बनाने में करते हैं।

काजू खाने के फायदे…
काजू का सही मात्रा में उपयोग हमें विभिन्न तरह के बीमारियों से बचाता है।
काजू में bitamin E पाए जाते हैं,जो एंटी एजिंग का काम करते हैं।काजू में हृदय रोग में ,blood pressure में
Hair growth होने में एवम
skin के लिए भी फायदेमंद होता है।
काजू में bitamins एवम minirals भरपूर मात्रा में पाए जाते है।
इसलिए गर्भवती महिला को भी खाने में दिया जाता है।
जिससे की बच्चा स्वस्थ पैदा हो।
काजू bloodsugar,एवम bloodpressure को control करने में काम आता है।
जिस तरह काजू खाने के विभिन्न फायदे है ,
उसी तरह इसके कुछ नुकसान भी है।

काजू खाने से नुकसान…

काजू का अधिक मात्रा में सेवन नुकसानदायक है।

1) इसके अधिक मात्रा में प्रयोग से bloodpressure को high कर सकता है, क्योंकि इसमें sodium की मात्रा अधिक होती है।

2) आप अगर सिर दर्द या माइग्रेन से पीड़ित हैं तो ये अधिक मात्रा में सेवन करना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है इससे आपके सिर का दर्द बढ़ सकता है।
आपका माइग्रेन बढ़ सकता है। क्योंकि काजू में अमीनो एसिड होता है जो सिर दर्द को बढ़ाता है।

3) इसके अधिक प्रयोग से आपके वजन कम करने की चाहत को धक्का लग सकता है।
इससे आपका वजन बढ़ सकता है,क्योंकि इसमें कैलोरी बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है।
और अंत में इसका सेवन हम सही अनुपात में नहीं करेंगे तो
हमारा पेट भी खराब हो सकता है ।
धन्यवाद

चुटकुले

मैं घंटे भर से तुम्हे समझा रहा हूं और तुम्हारी समझ में बात नहीं आ रही है! तुम्हारे दिमाग में गोबर भरा है।
जब आपको पता है तो उसे घंटे भर से चाट क्यों रहे है?

पिता अपने बच्चे से – बेटा तुम्हे कितनी बार समझाया है कि वह सचमुच का शेर नहीं तस्वीर है तो फिर घबराते क्यों हो?
बच्चा – मैं घबराया नहीं पिताजी… पर मुझे यह चिंता बनी रहती है कि वह बेचारा भूखा होगा।

बच्चे अपने मम्मी से – मम्मी में बंदर देखने चिड़ियाघर जाऊं?
मम्मी – बड़ा बेवकूफ हो, घर में मौसी के नटखट बच्चे आये हैं ।
और तू बंदर देखने चिड़ियाघर जा रहा है।

एक बार दो बच्चों में आपस में झगड़ा हो गया।
छोटा बच्चा गुस्से में बोला – देख तू अपने शब्द वापस लो ,
मैं तुम्हे पांच मिनट का समय देता हूं।
बड़े लड़के ने कहा – अगर मैं पांच मिनट में अपने शब्द वापस ना लूं तो, तो ?

कुछ देर विचार करने के बाद
छोटा लड़का बोला – अच्छा , तो तुम्हे कितना समय चाहिए?

पत्नी ने अपने पति से पूछा – क्यों जी नाव को स्त्रीलिंग ही क्यों माना गया है?
पति – क्योंकि वह हवा के साथ अपना रुख बदलती है।

एक आदमी ने एक कुत्ता खरीदा और कुत्ते के मालिक से पूछा – यह कुत्ता वफादार तो होगा ही!
मालिक – यह अव्वल दर्जे का वफादार है, क्योंकि इसको मैंने इसे तीन बार बेचा है और यह तीनों बार भागकर मेरे पास चला आया।

मालिक- मैं पहले ही बता दूं की मुझे एक जिम्मेदार नौकर चाहिए।
नया नौकर – साहब मैं बहुत जिम्मेदार हूं, इससे पहले मैंने जहां भी काम किया, गलती किसी की भी हो , जिम्मेदार मैं ही ठहराया जाता था।

एक सज्जन अपने पड़ोसी के घर गए और बोले – देखिए आपके लड़के ने मेरे कमरे का शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया।
पड़ोसी – आप उसके बातों पर ध्यान मत दीजिए, वह पागल है।
सज्जन आदमी – तो फिर अपने घर के शीशे क्यों नहीं तोड़ता?
पड़ोसी – लेकिन इतना पागल नहीं।